बिहार राशन कार्ड नया नाम जोड़े ऑनलाइन 2023 | Bihar Ration Card Member Add Online

New Bihar Ration Card Online Apply 2023 | बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन
बिहार राशन कार्ड फॉर्म | बिहार नया राशन कार्ड अप्लाई | Apply New Ration Card Bihar | Bihar Ration Card Apply In Hindi

Download Bihar Ration Card Form PDF Ration Card Online Apply-राशन कार्ड सम्बंधित शिकायते एव समाधान 2023,  Ration Card Online बिहार के कोई भी व्यक्ति राशन (सरकारी नौकरी वाले को छोड़कर) कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | APL राशन कार्ड का रंग नारंगी होता है|

New Bihar Ration Card Online Apply 2023 | बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन

New Bihar Ration Card Online Apply 2023

Bihar Ration Card Online Apply 2023 – Highlights

फॉर्म का नामबिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2023
बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन*आवेदन चालु है।
विभागखाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग
राज्यबिहार
योजना का उद्देश्यइससे 23 राज्यों को 67 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा
वर्ष2023
अप्लाई करने का तरीकाऑनलाइन/ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटepds.bihar.gov.in

Bihar Ration Card Online Apply 2023

  • ऑनलाइन आवेदन की तिथि: कोई सिमा नहीं
  • रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: कोई सिमा नहीं
  • नयी सूची जारी होने की तिथि: कोई सिमा नहीं

बिहार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2023

बिहार के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत नया राशन कार्ड बनवाना चाहते है या पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण करना चाहते है तो वह खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | राज्य के लोगो को अपना बिहार राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे|

Bihar Ration Card के लिए दस्तावेज़ (पात्रता )

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आधार कार्ड
  • पत्र व्यवहार का पता
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आप को इस पेज के अंत में जाना होगा |
  • उसके बाद दी गयी लिंक “बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे?” पे क्लिक करें |
  • इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म म पूछी गयी सभी जानकारी जैसे नाम ,पता ,मोबाइल नंबर आदि सभी जानकारी भरनी होगी

Bihar Ration Card Online 2023

  • इसके बाद आपको अपने परिवार के मुखिया के पासपोर्ट आकार की तस्वीरों की आवश्यकता होगी जो एक राजपत्रित अधिकारी प्रमाणपत्र द्वारा सत्यापित करवाना होगा |
  • फिर निवास का प्रमाण और पिछले राशन कार्ड का आत्मसमर्पण / विलोपन प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • इसके बाद आपको अपना आवेदन फॉर्म और सबिह दस्तावेज़ों को जमा करना होगा |
  • राशन कार्ड की तैयारी के लिए निर्धारित मानक समय आमतौर पर 15 दिन है |इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा |

एक देश एक राशन कार्ड Bihar Ration Card Online Apply

  • आपको अपना नया राशन कार्ड (डिजीटल राशन कार्ड) का नम्बर जानने के लिए आपके पास पुराने वाले राशन कार्ड होना चाहिए |
  • उसके बाद आपको निचे दिए गए (डिजीटल राशनकार्ड नंबर देखें) देखे के लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा |
  • उसमे अपना पुराने वाले राशन कार्ड का नम्बर दर्ज करे (जैसे – 10140150100011100009) उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें|
  • इसके बाद आपके परिवार के सभी सदस्यो जिनका आधार लिंक होगा उनका नाम दिखेगा|
  • आपको सबसे ऊपर RC Details में आपका पुराना राशन कार्ड का नंबर देखेगा|

Ration Card Bihar Online 2023

(Ration Card Online Apply) उसके बाद आपकी डिस्ट्रिक (जिला) इसके ठीक आगे तालुक यानी प्रखंड (Block) उसके बाद 12 अंको की FPS Id लिखा हुआ मिलेगा (जैसे-FPS Id : 999999201036) इसको आपको नोट कर लेना है यही नंबर आपके डीलर का लाइसेंस कोड है|

Ration Card Status Bihar 2023

अब निचे दिए लिंक (डिजीटल राशनकार्ड का नंबर देखें) में आपको अपना जिला चुनना होगा, (Ration Card Online Apply) जिसके बाद आपका (MO) या प्रखंड यानि आपका ब्लॉक, जिसके बाद  प्रखंड के सभी FPS के लिस्ट दिखेगी यही आपके डीलर का लाइसेंस कोड होता है|

Ration Card Online India

अब आप अपने डीलर के लाइसेंस कोड पर क्लिक करे जिसके बाद आपको अपने पुराने राशन कार्ड के नम्बर के ठीक सामने दस अंको की एक नम्बर दिखेगी, (जैसे-9999544425) यही आपकी नई राशन कार्ड नंबर है जिसे आप भविष्य के लिए नोट करके रख ले|

महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें