Skip to content
SarkariNet.Com
  • Home
  • Bihar
  • Education
  • Sarkari Yojana
  • Finance
  • Entertainment
  • Join Us
  • Contact Us

OFSS Bihar Inter Admission 2022: Bihar ofss intermediate (11th) admission 2022

September 28, 2022 by Editorial staff

OFSS Bihar Inter Admission 2022 |Bihar ofss intermediate (11th) admission 2022 | OFSS Bihar 11th Admission 2022

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट (11 वीं) कक्षा में प्रवेश के लिए विज्ञान, वाणिज्य और कला में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। इस वेबसाइट के अंत में जाकर बिहार बोर्ड (OFSS) एडमिशन ऑनलाइन 2021 से सम्बंधित नोटिफिकेशन को ध्यान से पढने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें और भरे हुए आवेदन पत्र की फोटो कॉपी को आगामी चयन प्रक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें |

Contents

  • 1 OFSS Bihar Inter Admission 2022 | Bihar ofss intermediate (11th) admission 2022
  • 2 Bihar OFSS Intermediate (11th) Admission 2021
  • 3 OFSS Bihar 11th / Intermediate Admission 2021
  • 4 Bihar Board (OFSS) Admission 2021
  • 5 Bihar Board OFSS 10+2 Admission Online 2021 
  • 6 Bihar Board OFSS Admission Apply 2021 
  • 7 ofss bihar inter Science admission 2021 Online Apply
  • 8 ofss bihar board inter Arts admission 2021 application form
  • 9 ofss bihar intermediate admission 2021
  • 10 ofss bihar higher education inner page
  • 11 ofss bihar merit list 2021
  • 12 ofss bihar inter admission 2021
  • 13 ofss bihar I.A & I.sc admission 2021
  • 14 ofss bihar 11th admission 2021 बिहार बोर्ड एडमिशन ऑनलाइन 2021
    • 14.1 महत्वपूर्ण लिंक्स

OFSS Bihar Inter Admission 2022 | Bihar ofss intermediate (11th) admission 2022

ofss Bihar Board BSEB 10th | 12th Marksheet Download 2021

OFSS Bihar Inter Admission 2022 Highlights

फॉर्म का नाम OFSS Bihar Inter Admission 2022
बोर्ड का नाम बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पटना
Academic Year 2022-24
राज्य बिहार
उद्देश्य 11 वी में नामांकन को सरल बनाना
लाभार्थी मैट्रिक पास स्टूडेंट्स
रजिस्ट्रेशन की तिथि जून/ जुलाई 2021
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि जून/ जुलाई 2021
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन शुल्क 100रु + 200रु = 300रु
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करे

Bihar OFSS Intermediate (11th) Admission 2021

बीएसईबी ओएफएसएस इंटरमीडिएट प्रवेश 2021 कक्षा 11 के छात्रों के लिए बिहार ओएफएस स्पॉट एडमिशन 2021 आज से शुरू होने वाला है। जिन छात्रों को मध्यवर्ती प्रवेश आवंटित नहीं किया गया है या जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से स्पॉट प्रवेश प्रक्रिया के लिए खुद को पंजीकृत कर सकते हैं। बिहार कक्षा 11 स्पॉट प्रवेश से संबंधित पूर्ण विवरण आधिकारिक वेबसाइट – ofss.bihar.in पर जा सकते हैं।

OFSS Bihar 11th / Intermediate Admission 2021

सभी छात्रों के लिए आवेदन शुल्क: 300 रु
(रु 100 /– आवेदन शुल्क के लिए + रु 2०० /– कॉलेज / विश्वविद्यालय निहित शुल्क के लिए)
डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ई-चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

यह भी पढ़े >> बिहार आईटीआई की तैयारी कैसे करे?

Bihar Board (OFSS) Admission 2021

  • अपने घर से कम्प्यूटर के माध्यम से जिसमें इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो, से OFSS (Online Facilitaiton System for Students) व्यवस्था के तहत ऑनलाइन आवेदन भरने का विभिन्न चरण हैं।
  • आवेदन भरने के पहले निम्नलिखित जानकारी अपने पास रखें।
  • यदि विद्यार्थी ने 10वीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से उतीर्ण की है तो अपना रौल कोड (Roll Code), रौल नम्बर (Roll Number) तथा जन्म तिथि (Date of Birth) तैयार रखें।
  • यदि विद्यार्थी ने 10वीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के समकक्ष किसी अन्य बोर्ड से उतीर्ण की है तो अपना प्राप्तांक तैयार रखें।

Bihar Board OFSS 10+2 Admission Online 2021 

  • विद्यार्थी अपना पासपोर्ट साइज फोटो का स्कैन कॉपी कम्प्यूटर में तैयार रखें ताकि सामान्य आवेदन प्रपत्र भरते समय जब जरूरत हो तो अपलोड किया जा सके।
  • मोबाइल नम्बर (Mobile Number)
  • ई-मेल (Email)
  • आवेदक किसी भी ब्राउजर के माध्यम से www.ofssbihar.in पर जायें।
  • सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) पर क्लिक करें।

यह भी पढ़े >> Railway Group D Exam ki Taiyari Kaise Kare 2021: Eligibility, Salary, Syllabus, Exam Pattern

Bihar Board OFSS Admission Apply 2021 

  • Check Box और उसके उपरांत I Accept पर क्लिक करने के बाद नियम एवं शर्तों को स्वीकार करें।
  • यदि विद्यार्थी ने 10वीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से उत्तीर्ण की है तो उसे उत्तीर्ण होने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर और जन्म तिथि भरनी होगी। उसकी अन्य जानकारियाँ और प्राप्तांक आपने आप आवेदन प्रपत्र में अंकित हो जायेंगे।
  • इसके बाद सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) आपके कंप्यूटर पर खुल जायेगा।
  • अगर आवेदक किसी अन्य बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा उतीर्ण की है तो यह आवश्यक है कि सामान्य आवेदन प्रपत्र में जो जानकारी मांगी गयी है उसे वे भरें।

ofss bihar inter Science admission 2021 Online Apply

सभी जानकारियों को एक बार भर लेने के बाद आवेदक को अपना फोटो सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) में अपलोड करना है। फोटो अपलोड करना आवश्यक है। सभी जानकारी को भर लेने के बाद आवेदक को नामांकन के लिये विकल्प चुनना है। आवेदक न्यूनतम 10 विकल्प और अधिकतम 20 विकल्प चुन सकता है। एक विद्यालय अथवा एक महाविद्यालय में एक विषय एक विकल्प माना जायेगा।

यह भी पढ़े : Bihar Bed ki Taiyari Kaise Kare 2021

ofss bihar board inter Arts admission 2021 application form

  • Drop Down लिस्ट से जिला को चुनें।
  • जिला चुनने के बाद विद्यालय /महाविद्यालय को चुनें।
  • विद्यालय /महाविद्यालय चुनने के बाद संकाय को चुनें। जैसे- कला, विज्ञान एवं वाणिज्य |
  • Submit बटन पर क्लिक करें।

ofss bihar intermediate admission 2021

Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपका विकल्प दर्ज हो जायेगा। इस प्रकार से आप सामान्य आवेदन प्रपत्र में कम से कम 10 विकल्प एवं ज्यादा से ज्यादा 20 विकल्प चुन सकते हैं उच्च प्राथमिकता वाले विकल्प पहले भरें। मान लिया जाय कि ofss bihar intermediate admission 2021 में नामांकन के लिए आपकी पहली प्राथमिकता विज्ञान संकाय में ए0एन0 कॉलेज में है, और दूसरी प्राथमिकता या विकल्प विज्ञान संकाय में कॉलेज ऑफ कामर्स में है; तो आप ए0एन0 कॉलेज में पहली प्राथमिकता का विकल्प भरें और उसके उपरांत कॉलेज ऑफ कामर्स का विकल्प भरें। तत्पश्चात् तीसरी, चौथी, पाँचवी इत्यादि का विकल्प अपनी प्राथमिकता के अनुसार भरें।

ofss bihar higher education inner page

ofss bihar higher education inner page एक बार जब आपने सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) भर दिया हो तो कृपया एक बार फिर उसे ध्यान पूर्वक पढ़ लें ताकि अगर कोई गलती आप से हुई है तो उसका पता आपको चल जाये। आवदेन में दिया गया पूरा विवरण अगर आपको सही लगता है तो Submit बटन को क्लिक करें।

  • इसके उपरान्त कम्प्यूटर स्क्रीन पर भरे हुये आवेदन का Preview दिखायी देगा।
  • कृपया इसके उपरान्त भरे हुए आवेदन की आप दोबारा जाँच कर लें। अगर आवेदन प्रपत्र में समी जानकारियाँ आप सही पाते हैं तो Confirm बटन को क्लिक करें। अगर भरी हुई जानकारियों को आप सही नहीं पाते हैं तो आप Modify बटन को क्लिक करें।

यह भी पढ़े : Bihar deled ki Taiyari Kaise Kare 2021

ofss bihar merit list 2021

  • Modify बटन को क्लिक करने पर सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) आपको पुनः: दिखाई देगा। इसे देखकर आप उसमें भरी हुई उन जानकारियों को शुद्ध कर सकते हैं जिसे आप सुधारना चाहते हैं। इसके बाद आप Confirm बटन को क्लिक करें।
  • Confirm बटन को क्लिक करने के बाद आपके निबन्धित मोबाइल नम्बर पर यह व्यवस्था या पद्धति आपको एक OTP (One Time Password) भेजेगी |
  • System में OTP को डालें और इसके उपरांत आपका मोबाइल नम्बर सुनिश्चित हो जायेगा।

ofss bihar inter admission 2021

एक बार मोबाइल नम्बर सुनिश्चित हो जाने के बाद आपको रु0 300/- (तीन सौ) भुगतान करने का निदेश मिलेगा। यह रू0 300/- (तीन सौ) आवेदन शुल्क होगा। ofss bihar inter admission 2021 भुगतान आप ऑनलाइन माध्यम (Debit Card, Credit Card एवं Net Banking) जाए आदि से भी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहें तो यह भुगतान ई-चालान के माध्यम से भी कर सकते हैं। ई-चालान के माध्यम से अगर आप भुगतान करना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक होगा कि चालान की मुद्रित प्रति लेकर आप इसे अपने नजदीकी निर्धारित इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में जमा करें।

ofss bihar I.A & I.sc admission 2021

सफलतापूर्वक भुगतान सुनिश्चित हो जाने के बाद यह व्यवस्था आपके द्वारा भरे गये आवेदन से संबंधित एक प्राप्ति प्रति (Acknowledgement Copy) जारी करेगी। आपको सलाह दी जाती है कि यह मुद्रित प्राप्ति प्रति ofss bihar I.A & I.sc admission 2021 (Acknowledgement Copy) आप निकाल कर रख लें ताकि भविष्य में यह आपके काम आ सके।

  • सफलतापूर्वक आवेदन प्रपत्र भरे जाने के पश्चात आपके निबंधित मोबाइल एवं ई-मेल पर यूजर आई0 डी0 और पासवर्ड मिलेगा।
  • ध्यान दें : रू0 300/- (तीन सौ) के आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आपका आवेदन प्रपत्र अस्वीकृत समझा जायेगा। अतः यह आवश्यक है कि आवेदन शुल्क निश्चित रूप से जमा किया जाय ताकि आपका आवेदन स्वीकृत समझा जा सके।

यह भी पढ़े : Bihar Board 10th Syllabus: Bihar Board 10th Syllabus 2021-22 PDF Download in Hindi

ofss bihar 11th admission 2021 बिहार बोर्ड एडमिशन ऑनलाइन 2021

ofss bihar 11th admission 2021 बिहार बोर्ड के अलावा CBSE, ICSE एवं अन्य बोर्ड के उतीर्ण विद्यार्थियों को भी ऑनलाइन आवेदन देने के लिए अलग से अवसर प्रदान किया जायेगा। चूकि CBSE एवं ICSE बोर्ड के मैट्रिक (10वीं) परीक्षा का परीक्षाफल (Result) अभी घोषित नहीं हुआ है, अत: जब भी CBSE एवं ICSE बोर्ड के विद्यार्थियों का परीक्षाफल जारी किया जायेगा, तब CBSE एवं ICSE बोर्ड के विद्यार्थियों को Online आवेदन करने का अवसर दिया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक्स

OFSS बिहार इंटर (11th Admission) ऑनलाइन यहां क्लिक करें
OFSS पर रजिस्टर छात्र लॉगिन करे यहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट यहां क्लिक करें
Categories Admission, Bihar, Education
Bihar Board 10th Marksheet Download 2021
e kalyan bihar scholarship 2022| ई कल्याण बिहार ऑनलाइन अप्लाई करे

Recent Posts

  • Online Bank Account Opening with Zero Balance in Kotak, SBI, HDFC, ICICI, IDFC & Axis in Just 5 Steps
  • BRABU Previous Year Question Paper Part 1 /Part 2 /Part 3 Download PDF [All Sets]
  • Bihar RTPS 4 | बिहार जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र Online Apply At rtps.bihar.gov.in
  • List of all Presidents of India From 1950 to 2023: भारत के सभी राष्ट्रपतियों की सूची एवं उनका कार्यकाल
  • List of all Books Written by APJ Abdul Kalam: डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम द्वारा लिखी गयी 25 पुस्तकों की सूची

Category

  • Agriculture
  • Banking
  • Bihar
  • Certificate Verification
  • Education
  • Entertainment
  • Finance
  • Internet
  • Jharkhand
  • Question Bank
  • Ration Card
  • Sarkari Yojana
  • Uttar Pradesh

Disclaimer: The Examination Results/marks published in this Website is only for the immediate Information to the Examinees an does not to be a constitute to be a Legal Document. While all efforts have been made to make the Information available on this Website as Authentic as possible. We are not responsible for any Inadvertent Error that may have crept in the Examination Results / Marks being published in this Website nad for any loss to anybody or anything caused by any Shortcoming, Defect or Inaccuracy of the Information on this Website. Read more information go to our Disclaimer Page

© 2023 SarkariNet.Com