Loan From Google Pay 2024: अब गूगल पे पर ले सकते हैं 1 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन

आज के इस आर्टिकल में आप पढ़ेंगे Loan from Google Pay के बारे में, अब अगर 1 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन लेना है तो आप गूगल पे के माध्यम से इस जरूरत को पूरा कर सकते हैं। जानें आखिर आपका पेमेंट वॉलेट कैसे लोन को भी मुहैया करा सकता है।

कई बार आपको पैसे की आकस्मिक जरूरत पड़ जाती है और बैंकों से आपको बेहद ऊंची दरों पर पर्सनल लोन मिलता है। ऐसे में एक नया तरीका आया है जिसके जरिए आपको 1 लाख रुपये तक का लोन तुरंत मिल जाएगा आप गूगल पे से तो परिचित होंगे, इसी से अब आपको 1 लाख रुपये तक का Personal Loan मिल सकता है।

Loan From Google Pay 2024

Google Pay ने डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड (DMI Finance Limited) के साथ करार कर लिया है और साझेदारी के तहत दोनों कंपनियां मिलकर Digital Personal Loan की पेशकश कर रही हैं।

Google Pay Loan is Safe or Not

Google Pay के जरिए आपको Rs. 100000/- तक का Personal Loan डिजिटिली तरीके से मिल सकता है। इसे 36 महीने या अधिकतम 3 साल की किश्तों में लौटाया जा सकता है। फिलहाल डीएमआई फाइनेंस लिमिटेड ((DMI Finance Limited) के साथ पार्टनरशिप के तहत ये सुविधा देश के 15,000 पिन कोड्स पर उपलब्ध हो सकती है।

What is the interest of Google Pay loan?

Loan From Google Pay को लेने के लिए ग्राहक का गूगल पे पर कस्टमर होना जरूरी है और नया अकाउंट ना होकर उसी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी होनी चाहिए, तभी ये लोन मिल पाएगा।

हर शख्स को ये लोन मिल ही जाए ऐसा जरूरी नहीं, क्योंकि इसके लिए Credit History अच्छी होना जरूरी है। DMI Finance Limited की तरफ से प्री- क्वालिफाइड एलिजिबिल यूजर्स ये लोन ले पाएंगे और गूगल पे की तरफ से Loan की पेशकश होगी।

Can I get loan from Google Pay?

अगर प्री-अप्रूव्ड कस्टमर्स हैं तो ग्राहक के लोन की एप्लीकेशन रियल टाइम में प्रोसेस हो जाएगी और इसके कुछ देर बाद ही आपको अकाउंट में 1 लाख रुपये तक का लोन आ जाएगा जितना आपने अप्लाई किया है।