Internet Kya Hai 2023 | इन्टरनेट क्या है? computer kya hai | email kya hai | internet kya hai in hindi, what is internet in hindi
नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको Internet Kya Hai 2023 | इन्टरनेट क्या है? के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। Internet Kya Hai 2023 आज के समय में कैसा प्रारूप ले चुका है जिसकी आवश्यकता प्रत्येक व्यक्ति को समझना बहुत जरूरी है। तो दोस्तों अगर आप भी इन्टरनेट क्या है? के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़े।
Internet Kya Hai 2023 | इन्टरनेट क्या है? इन्टरनेट एक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी है जिसके द्वारा हम दुनिया के किसी भी हिसे की जानकारिय प्राप्त कर सकते है अर्थात यूजर जो सूचना चाहे वो सर्च कर के इन्टरनेट के माध्यम से अपनी जानकारियों को आगे बढ़ा सकता है इन्टरनेट इंटरनेशनल नेटवर्क का संशिप्त रूप है इन्टरनेट दुनिया भर के लाखो करोडो कंप्यूटर से जुड़ा होता है इसका का अविष्कार 1969 में DOD (डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स) द्वारा किया गया था

Contents
Internet Kya Hai 2023 | इन्टरनेट क्या है?
Internet Kya Hai 2023 इस नेटवर्क को ARPN (एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट इन एजेंसी ) ने बाद में इसको करीब 1980 में लंच किया भारत में इन्टरनेट पहली बार 15 अगस्त 1995 में बिदेश संचार निगम लिमिटेड (VSNL) Videsh Sanchar Nigam Limited द्वारा किया गया था इन्टरनेट पर सूचना को अदन पर्दान करने के लिए जिस नियम का उपयोग होता है उसे TCP (ट्रांसमिशन कण्ट्रोल प्रोटोकॉल) या IP को ही इन्टरनेट कहते है।
Internet Kya Hai 2023
फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल : दोस्तों इसका उपयोग एक कंप्यूटर नेटवर्क से किसी दुशरे कंप्यूटर नेटवर्क में फाइल को ट्रान्सफर के लिए किया जाता है जैसे की हम कोई वेबसाइट को ड्रीम वीवर या किसी और वेबसाइट मेकिंग प्रोग्राम में creat करते है जब हमरा वेबसाइट कम्प्लीट हो जाता है तो हम उस वेबसाइट को होस्टिंग से लिंक करते है होस्टिंग एक तरफ से वेबसाइट का घर होता है जिस के अंदर सारे वेबसाइट फाइल को रखा जाता है होस्टिंग नेटवर्क में कंप्यूटर से फाइल को ट्रान्सफर करने को है फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल कहते है।
इन्टरनेट क्या है?
ईमेल : ईमेल यह एक इलेक्ट्रोनिक मेल है इसके माध्यम से दुनिया के किसी भी हिसे में latter , डॉक्यूमेंट ,फोटो ,या किसी भी पारकर के दस्तावेज हो उसे हम भेंज शकते है पर इसके लिए आपको ईमेल ID बनना होगा गूगल द्वारा Gmail.com पर फ्री ईमेल अकाउंट creat कर सकते है।
wold wide web (www) : वर्ल्ड वाइड वेब को इन्टरनेट के सबसे महत्वपूर्ण संसाधन समझा जाता है इसके माध्यम से यूजर दुनिए के किसी भी हिसे में आसानी से अपनी वेबसाइट को प्राप्त कर सकते है।
एचटीटीपी : HTTP (हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल ) इसका उपयोग html एंड दुसरे वेब संसाधनों को स्थ्नान्त्रित करने के लिए किया जाता है
एचटीटीपीसएस : HTTPS ( हाइपर टेक्स्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल सिक्योर ) इस का उपयोग अपने वेब एप्लीकेशन और वेबसाइट के डाटा को हैकर्स से सुरक्छित रखने किया जाता है !
ब्राउज़र : यह एक एसा सॉफ्टवेर है जिसके माध्यम से हम इन्टरनेट में प्रवेश करते है जैसे की हमें गूगल या किसी वेबसाइट को ओपन करने के लिए इस सोफ्टवेर के बिना हम नहीं जा सकते है आजकल क्रोम ब्राउज़र पोपुलर ब्राउज़र है जो की मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के लिए है
ब्राउज : हम जब भी इन्टरनेट पर किसी वेबसाइट को सर्च करते है या किसी चीज के बारे में सर्च करते है तो इस प्रक्रिया को ही ब्राउज या खोजना कहते है।
वेबसर्वर : यह प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम होता है जो वेब ब्राउज़र के द्वारा संसाधनों को प्राप्त करने के लिए यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों को समझता है तथा उसे पूरा करता है।
नेटवर्क : एक से अधिक कम्पूटरो को एक साथ जोड़ कर बनाये गए जाल को ही नेटवर्क कहते है इसके द्वारा एक साथ कई जगह पर सूचना को एक कंप्यूटर से दुशरे कंप्यूटर में आदान प्रदान किया जाता है।
Internet Kya Hai 2023 | इन्टरनेट क्या है?
होम पेज : किसी भी वेबसाइट के पहले पेज को ही होम पेज कहते है।
वेबपेज : किसी भी वेबसाइट के पहला पेज जो हमे सर्च इंजन द्वारा बताया जाता है या किसी लिंक को खोलने पर जो पेज ओपन होता है उसे ही हम वेबपेज कहते है।
वेबसाइट : अनेक वेब पेजो के समूहों को वेबसाइट कहते है जिसमे कई पेजो का संग्रह, म्यूजिक, इमेज इत्यादि का समावेस को ही वेबसाइट कहते है।
हाइपरलिंक : वेब पेज का वह शब्द या वैसा लिंक जिस पर क्लिक करने पर यूजर तुरंत किसी दूसरा पेज पर रेडिरेक्ट हो जाता है उसे हाइपर लिंक कहते है।
सर्वर: यह एक प्रकार का वह कंप्यूटर जो इन्टरनेट इस्तेमाल करने वाले यूजर को सूचना प्राप्त करने की क्षमता प्रदान करता है वह सर्वर कहलाता है।