Fastag Kya Hai 2023, फास्टैग क्या है? | Fastag Kya Hota Hai |@https://www.npci.org.in फास्टैग ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें, नेशनल हाईवे पर वाहनों से शुल्क वसूली (Toll Collection) के लिए फास्टैग (FASTag) एक नई इलेक्ट्रॉनिक तकनीक है। जिसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) होता है। जो आपके गाड़ी के आगे लगे माइक्रो चिप को स्कैन करता है हर वाहन के लिए यह अनिवार्य हो गया।

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको FASTAG के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है Fastag Rules in Hindi Pdf Download कैसे की जाती है। तथा Fastag Recharge कैसे किया जाता है। तो दोस्तों अगर आप भी फास्टैग के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़े। मैंने निचे इसके बारे में जितनी भी जरुरी जानकारी थी सभी को स्टेप बाई स्टेप बताया है।
Fastag Kya Hai 2023 Highlights
पोस्ट का नाम | Fastag Kya Hai |
किसके द्वारा शुरू किया गया | National Electronic Toll Collection (NETC) FASTag |
कब शुरू किया गया | 15 फ़रवरी 2021 से |
आवेदन | ऑनलाइन |
लाभ | समय की बचत, पैसे की बचत |
आवेदन की अंतिम तिथि | उपलब्ध नहीं। |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.npci.org.in |
Contents
- 1 Fastag Registration online Free 2023
- 2 Fastag Kya Hai 2023
- 3 Fastag Kya Hai | क्या है फास्टैग?
- 4 Fastag Recharge Kaise Kare 2023
- 5 Fastag Kya Hai Hindi Me
- 6 क्या है फास्टैग की कीमत?
- 7 क्या हैं फास्टैग के फायदे?
- 8 किसे है जरूरत?
- 9 fastag kaise lagaye 2023
- 10 Fastag Online 2023 लेने की प्रक्रिया
- 11 मिलते हैं ट्रांजेक्शन एलर्ट
- 12 किसे फास्टैग की ज़रूरत नहीं होगी?
- 13 कब तक वैध होता है फास्टैग?
Fastag Registration online Free 2023
Fastag Registration online Free फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन एक नई तकनीक है। इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) का इस्तेमाल होता है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने FASTag को ही एकमात्र विकल्प के तौर पर अनिवार्य किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा है कि टोल भुगतान के समय ई भुगतान भी हो सकेंगे ताकि कैशलेस और कॉंटैक्टलेस पेमेंट हो सकें। तथा इसके इस्तमाल से आपकी कीमती समय की भी बचत होगी।
Fastag Kya Hai 2023
अगर बात करे गाड़ी की लंबी कतारों में लगने और समय बचाने के लिए Fastag को ऑनलाइन आवेदन करना आसान है। 15 फरवरी की आधी रात से राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों पर फास्टैग लगाना अनिवार्य हो गया है। इस तकनीक का इस्तेमाल देशभर के नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर हो रहा है। आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि हम अपने लिए इसे कैसे और कहां से ले।
Fastag Kya Hai | क्या है फास्टैग?
फास्टैग इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है। इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का इस्तेमाल होता है। इस टैग को वाहन के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है। जैसे ही आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आती है, तो टोल प्लाजा पर लगा सेंसर आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगे फास्टैग को स्कैन कर लेता है। और आपके अकाउंट से बैलेंस काट जाते है।
Fastag Recharge Kaise Kare 2023
दोस्तों फास्टैग अकाउंट से ही उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क कट जाता है। इस तरह आप टोल प्लाजा पर रुके बगैर टोल टैक्स का भुगतान कर पाते हैं। वाहन में लगा यह टैग आपके प्रीपेड खाते के सक्रिय होते ही अपना काम शुरू कर देगा। वहीं जब आपके फास्टैग अकाउंट की राशि खत्म हो जाएगी तो आपको उसे फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा।
Fastag Kya Hai Hindi Me
फास्टैग के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ इसके लिए आपको वाहन के रजिस्ट्रेशन के साथ ही अपनी निजी पहचान संबंधी दस्तावेज़ केवाईसी के तौर पर देने होते हैं। अगर आप स्टिकर उस बैंक से ले रहे हैं, जहां पहले ही आप कस्टमर हैं तो वहां आपको सिर्फ आरसी देनी होगी। इसी तरह एयरटेल और पेटीएम के अगर कस्टमर हैं तो सिर्फ आरसी ज़रूरी है
क्या है फास्टैग की कीमत?
कार, जीप, बस, ट्रक, टेम्पो, रिक्शा यानी वाहन के हिसाब से इसकी कीमत तय होती है। आप जिस बैंक या जगह से फास्टैग खरीदते हैं सिक्योरिटी डिपॉज़िट और फीस आदि को लेकर उसकी अपनी टर्म और कंडीशंस होती हैं। इसलिए आप कभी भी जल्दीबाजी में फास्टैग नहीं ले।
क्या हैं फास्टैग के फायदे?
फास्टैग के फायदे इससे आप टोल प्लाज़ा जल्दी क्रॉस कर जाते हैं क्योंकि आपको पेमेंट के लिए रुकना नहीं होता। नॉन स्टॉप पेमेंट होने से महामारी और संक्रमण के खतरे न के बराबर होते हैं। कैशलेस भुगतान होने से मिलने वाली तमाम सुविधाएं यहां भी मिल जाती हैं और डिजिटल इंडिया बनने की दिशा में यह बड़ा कदम साबित होता है। चूंकि यह कैशलेस पेमेंट होता है इसलिए इसमें धांधली की गुंजाइश कम हो जाती है। आपके वाहन से ईंधन, समय की खपत कम होती है और प्रदूषण भी कम होता है।
किसे है जरूरत?
नए वाहन मालिकों को फास्टैग के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। वजह है कि ये रजिस्ट्रेशन के समय पहले से ही उपलब्ध कराए जाएंगे। ओनर को बस फास्टैग अकाउंट को सक्रिय और रिचार्ज करना होगा। हालांकि, आपके पास पुरानी कार है, तो आप उन बैंकों से फास्टैग खरीद सकते हैं जो सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह (NETC) कार्यक्रम से अधिकृत हैं। इन बैंकों में सिंडिकेट बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, और इक्विटास बैंक शामिल हैं। आप पेटीएम से भी फास्टैग खरीद सकते हैं।
fastag kaise lagaye 2023
कहां से लें फास्टैग फास्टैग को किसी भी प्वाइंट ऑफ सेल (POS) लोकेशन पर जाकर बैंक से ऑफलाइन खरीदा जा सकता है। हालांकि, लंबी कतारों में लगने और समय बचाने के लिए इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना आसान है। हालांकि, फास्टैग आवेदन करने की प्रक्रिया विभिन्न बैंकों में थोड़ी अलग होती है। फिर भी आवेदन की मुख्य बातें सभी में समान रहती हैं।
Fastag Online 2023 लेने की प्रक्रिया
- फास्टैग प्रीपेड खाता खोलने के लिए बैंक की ऑनलाइन फास्टैग एप्लिकेशन वेबसाइट पर जाएं। फास्टैग अकाउंट की खातिर ऑनलाइन आवेदन के लिए बैंक के साथ संबंध होना जरूरी नहीं है।
- निजी विवरण जैसे नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आदि भरें।
- केवाईसी दस्तावेज विवरण (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, या आधार कार्ड) दर्ज करें।
- वाहन पंजीकरण विवरण दर्ज करें। वाहन पंजीकरण का मतलब वाहन के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) नंबर से है।
- सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें। इनमें केवाईसी दस्तावेज, वाहन मालिक की 1 पासपोर्ट साइज फोटो और आरसी शामिल हैं।
Fastag Recharge Fastag Near Me
Fastag Recharge Fastag Near Me आवेदन जमा करने के बाद आपका फास्टैग अकाउंट बन जाएगा। आप अपने फास्टैग खाते को ऑनलाइन या फास्टैग ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। आप क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ एनईएफटी / आरटीजीएस का उपयोग करके या नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने फास्टैग खाते को रिचार्ज कर सकते हैं। रिचार्ज की जाने वाली अधिकतम राशि 1 लाख रुपये है।
मिलते हैं ट्रांजेक्शन एलर्ट
फास्टैग ने एक और बड़ी सुविधा आपके लिए दी है जिसमे आप जान पाएंगे की कब आपके अकाउंट से कितनी राशि और कब किस टोल प्लाजा से काटी गई है। आपके सभी फास्टैग लेनदेन के लिए आपको एसएमएस और ईमेल अलर्ट मिलेंगे। अभी सरकार फास्टैग का उपयोग करके किए गए सभी राष्ट्रीय टोल भुगतानों के लिए 2% से 5% तक का कैशबैक भी दी जा रही है।
किसे फास्टैग की ज़रूरत नहीं होगी?
यह सिर्फ कैश भुगतान के विकल्प के तौर पर अमल में लाया जाने वाला सिस्टम है इसलिए यह सभी के लिए अनिवार्य है। भारत की हाईवे अथॉरिटी ने जिन लोगों को पहले ही टोल भुगतान से रियायत दी है, जैसे जजों, राजनीतिज्ञों, इमरजेंसी सेवाओं के कर्मचारियों आदि को ही इससे मुक्त रखा जाएगा। क्या हम एक Fastag का उपयोग दो या अधिक वाहनों के साथ कर सकते हैं नहीं, दो वाहनों के लिए दो अलग फास्टैग खरीदने होंगे।
कब तक वैध होता है फास्टैग?
Fastag Online लेने के बाद आपको उसकी वैधयता के लिए आपको किसी तरह की कोई टेंशन वाली बात नहीं है। जारी होने की तारीख से फास्टैग की वैधता अगले पांच साल तक की होती है। आपके रिचार्ज की कोई वैधता नहीं होती यानी अगर आपने रिचार्ज के बाद लंबे समय तक नेशनल हाईवे पर यात्रा नहीं की तो यह रिचार्ज फास्टैग की वैधता तक वैध रहेगा। याद रखे आपको बिना बैलेंस किसी भी टोल प्लाजा से गुजरने पर आपको परेशानिया झेलनी भी पर सकती है। इसलिए अपने फास्टैग को समय के साथ उसके बैलेंस पर भी नज़र रखे।