BSSC Alert Notice: आवेदन हो सकता है रद्द, बिहार इंटर लेवल की 12199 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन!

BSSC Inter Level Notification Related Important Notice 2023: बिहार कर्मचारी चयन आयोग आज दूसरी इंटर स्तरीय भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। BSSC Inter Level Vacancy 2023, Online Application Link Active हो गया है। देश के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास युवाओं के लिए 12199 पदों पर BSSC Inter Level Vacancy 2023 निकाली गई है।

BSSC Inter Level Vacancy साल 2014 के बाद 2023 में देखने को मिली है। इसमें 12199 पोस्ट के लिए वैकेंसी दी गई है। तो जैसा कि आप देख पा रहे हैं कि पूरे 8 से 9 साल बाद बहाली आई है। तो ऐसे में आपको कुछ गलतियों से बचना चाहिए जो की नीचे बताई गई है। कई छात्र शुरू में ही ऐसी गलती कर देते हैं।

BSSC Inter Level Notification Related Important Notice | BSSC Inter Level Vacancy 2023, Online Application Link Active
BSSC Inter Level Notification Related Important Notice 2023

BSSC Inter Level Notification Related Important Notice 2023

BSSC Inter Level Recruitment 2023 बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। सेकेंड इंटर लेवल भर्ती के जरिए क्लर्क, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव समेत 12199 वैकेंसी भरी जाएंगी। बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने www.onlinebssc.com पर आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया है।

बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने और फीस भुगतान की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2023 है। वैकेंसी में 5064 पद अनारक्षित (UR) हैं। ईडब्ल्यूएस (EWS) के लिए 1090 पद, बीसी (BC) के लिए 1249 पद, वही ईबीसी (EBC) के लिए 1884, एससी (SC) के लिए 1367, एसटी (ST) के लिए 76 और बीसी महिला वर्ग के लिए 368 पद आरक्षित हैं।

बिहार एसएससी इंटर स्तरीयभर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले आपअपना फोटो और सिग्नेचर को निर्धारित आकार में ही अपलोड करें। साथ ही फोटो बिना चश्मा टोपीके होनी चाहिए अन्यथा आपका आवेदन रद्द हो सकता है।

आवेदन फीस (BSSC Inter Level 2023 Application Fees)

  • जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस – 540 रुपये
  • सभी वर्गों की महिलाएं, एससी, एसटी, दिव्यांग – 135 रुपये
  • अन्य राज्य के सभी वर्गों के अभ्यर्थी – 540 रुपये

BSSC Inter-Level Vacancy 2023 Eligibility Criteria

योग्यता – अगर आपने किसी भी स्ट्रीम में 12वीं की परीक्षा देश के किसी भी बोर्ड से पास किए हैं तो आप बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती 2023 के लिए योग्य है। कुछ पदों के लिए कंप्यूटर वर्ड प्रोसेसिंग का ज्ञान मांगा गया है जबकि कुछ पदों के लिए हिंदी/ अंग्रेजी टाइपिंग की स्किल मांगी गई है।

नोट: फॉर्म को जल्दी-जल्दी भरने के चक्कर में विद्यार्थी कहीं से भी टाइपिंग का सर्टिफिकेट बनवा लेते हैं जो कि आगे चलकर उन्हें घोर संकट में डाल देता है। यानी आप टाइपिंग का सर्टिफिकेट जहां से मिले कुछ चीजों को देख कर ले जैसे इंस्टिट्यूट कितना पुराना है। इंस्टिट्यूट का रजिस्ट्रेशन है या नहीं या अभी जरूर चेक करें उसके बाद हीआप टाइपिंग सर्टिफिकेट ले।

आयु सीमा – बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती 2023 के लिए आयु का खास ध्यान रखा गया है। इसमें 18 वर्ष से लेकर 37 वर्ष और कुछ कैटिगरी में 42 वर्ष तक आयु सीमा दी गई है। जिसकी की गणना 1 अगस्त 2023 से होगी।

Bihar SSC Inter Level 2023 Age Limit

बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती 2023 के लिए अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष व महिला) के लिए भी अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। एससी, एसटी वर्ग के महिला व पुरुषों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है।

चयन – बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट से होगा। भर्ती में 40 हजार से अधिक आवेदन आने पर एक से अधिक चरणों में प्रारंभिक परीक्षा होगी।

श्रेणीरिक्त पद
अनारक्षित श्रेणी5503
अति पिछड़ा वर्ग2083
अनुसूचित जाति1540
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)1201
पिछड़े वर्ग1377
पिछड़ा वर्ग- महिला404
अनुसूचित जनजाति91
कुल रिक्तियां12199

Bihar SSC Inter Level Post-Wise Vacancy

महत्वपूर्ण पदों के लिए विभागवार रिक्त पदों की संख्या।

  • राजस्व कर्मचारी, राजस्व एवं भूमि सुधार – 3559
  • पंचायत सचिव, पंचायती राज- 3532
  • एलडीसी-2 – , गृह विभाग- 19
  • एलडीसी-2 – , गृह विभाग – 10
  • फाइलेरिया निरीक्षक स्वास्थ्य – 69
  • सहायक अनुदेशक , मंत्री मंडल सचिवालय – 07
  • एलडीसी , आपदा प्रबंधन – 41
  • टंकण सह लिपिक – मंत्रीमडल सचिवालय – 04

एलडीसी पदों के लिए रिक्तियों का ब्योरा देखें।

  • पथ निर्माण विभाग – 38
  • मद्य निषेध – 340
  • श्रम संसाधन – 20
  • परिवहन – 89
  • नगर विकास एवं आवास – 2039
  • एससी-एसटी कल्याण – 238
  • पशु एवं मत्स्य संसाधन – 12
  • सहकारिता – 113
  • अल्पसंख्यक कल्याण – 63
  • पर्यावरण – 30
  • नियोजन निदेशालय – 239
  • श्रमायुक्त – 54
  • पंचायती राज – 504
  • खान एवं भूतत्व – 58

यह भी पढ़े: Bihar NCL Certificate: बिहार नॉन-क्रीमी लेयर प्रमाणपत्र क्या है और इसे कैसे बनवाये?

एग्जाम पैटर्न (BSSC Inter Level 2023 Exam Pattern)

अगर बात करें इसके एग्जाम पैटर्न की तो प्रीलिम्स एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा, यह बिल्कुल रेलवे के एग्जाम से मेल खाती है। यानी इसमें सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, गणित, मानसिक क्षमता से सवाल पूछे जाते हैं। आपको बता दे की सभी सवाल इंटर स्तरीय होते हैंजिन्हेंछात्र आसानी से हल कर सकते हैं।

BSSC Inter Level 2023 Selection Process

बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती परीक्षा 2023 के लिए विभिन्न शिफ्टों में परीक्षा होने की स्थिति में रिजल्ट नॉर्मलाइज्ड पद्धति से जारी होगा। Bihar SSC Inter Level Vacancy 2023 से पांच गुना उम्मीदवारों को पीटी में पास किया जाएगा। ये अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में बैठेंगे।

BSSC Inter Level Vacancy 2023 प्रीलिम्स एग्जाम पासिंग मार्क्स- सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 40 फीसदी, बीसी के लिए 36.5 फीसदी, एमबीसी के लिए 34 फीसदी, एससी एसटी के लिए 32 फीसदी हैं।

Leave a Comment