Bseb ofss se online Admission 2022 | OFSS | Online Facilitation System for Students बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट (11 वीं) कक्षा में प्रवेश के लिए विज्ञान, वाणिज्य और कला में ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है, शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए छात्रों के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रणाली के माध्यम से (OFSS) बिहार के सभी कॉलेजों में। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना पढ़ें।
Contents
- 1 OFSS Bihar Intermediate Admission Session 2021-23
- 1.1 महत्वपूर्ण तिथि
- 1.2 आवेदन शुल्क
- 1.3 बिहार बोर्ड (OFSS Bihar Intermediate Admission) एडमिशन ऑनलाइन 2021
- 1.4 OFSS Bihar Intermediate Admission 2021-23
- 1.5 Bihar Board OFSS 11th Admission
- 1.6 बिहार बोर्ड ओएफएसएस एडमिशन ऑनलाइन
- 1.7 बिहार बोर्ड (OFSS) एडमिशन ऑनलाइन 2021
- 1.8 Online Facilitation System for Students For 11th & 12th
- 1.9 OFSS Bihar Inter (11th) Admission Online Form 2021
- 1.10 OFSS Bihar Intermediate Spot Admission Online Form 2021
- 1.11 Bihar OFSS Intermediate Admission 2021
- 1.12 OFSS बिहार बोर्ड 11वीं/12वीं एडमिशन
- 1.13 OFSS Bihar Inter (11th) Spot Online Form 2021-23
- 1.14 Bihar Intermediate Admission 2021 OFSS Portal
- 1.15 www.ofssbihar.in BSEB 11th Class Admission 2021 Online
- 1.16 ofssbihar.in inter admission 2021
- 1.17 OFSS बिहार बोर्ड 11वीं /12वीं ऑनलाइन एडमिशन कैसे करायें?
- 1.18 OFSS बिहार बोर्ड ऑनलाइन एडमिशन करने का प्रक्रिया 2021-22
OFSS Bihar Intermediate Admission Session 2021-23
बिहार बोर्ड ओएफएसएस इंटरमीडिएट प्रवेश 2021 (OFSS Bihar Intermediate Admission 2021-23)
www.SarkariNet.com

महत्वपूर्ण तिथि
- मैट्रिक/10वीं कक्षा की परीक्षा तिथि: मई/जून 2021
- 12वीं कक्षा की परीक्षा तिथि: मई/जून 2021
- इंटर/12वीं कक्षा रिजल्ट की तिथि: मई/जून 2021
- मैट्रिक/10वीं कक्षा रिजल्ट की तिथि: मई/जून 2021
आवेदन शुल्क
- सभी छात्रों के लिए आवेदन शुल्क: 300/- रु (रु। 100 / – आवेदन शुल्क के लिए + रु। 2०० / – कॉलेज / विश्वविद्यालय निहित शुल्क के लिए) डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ई-चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें |
बिहार बोर्ड (OFSS Bihar Intermediate Admission) एडमिशन ऑनलाइन 2021
- बिहार बोर्ड के अलावा CBSE, ICSE एवं अन्य बोर्ड के उतीर्ण विद्यार्थियों को भी ऑनलाइन आवेदन देने के लिए अलग से अवसर प्रदान किया जायेगा। चूकि CBSE एवं ICSE बोर्ड के मैट्रिक (10वीं) परीक्षा का परीक्षाफल (Result) अभी घोषित नहीं हुआ है, अत: जब भी CBSE एवं ICSE बोर्ड के विद्यार्थियों का परीक्षाफल जारी किया जायेगा, तब CBSE एवं ICSE बोर्ड के विद्यार्थियों को Online आवेदन करने का अवसर दिया जायेगा |
OFSS Bihar Intermediate Admission 2021-23
- अपने घर से कम्प्यूटर के माध्यम से जिसमें इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध हो, से OFSS (Online Facilitaiton System for Students) व्यवस्था के तहत ऑनलाइन आवेदन भरने का विभिन्न चरण हैं। आवेदन भरने के पहले निम्नलिखित जानकारी अपने पास रखें यदि विद्यार्थी ने 10वीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से उतीर्ण की है तो अपना रौल कोड (Roll Code), रौल नम्बर (Roll Number) तथा जन्म तिथि (Date of Birth) तैयार रखें |
Bihar Board OFSS 11th Admission
- यदि विद्यार्थी ने 10वीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के समकक्ष किसी अन्य बोर्ड से उतीर्ण की है तो अपना प्राप्तांक तैयार रखें। विद्यार्थी अपना पासपोर्ट साइज फोटो का स्कैन कॉपी कम्प्यूटर में तैयार रखें ताकि सामान्य आवेदन प्रपत्र भरते समय जब जरूरत हो तो अपलोड किया जा सके। मोबाइल नम्बर (Mobile Number) ,ई-मेल (Email) आवेदक किसी भी ब्राउजर के माध्यम से www.ofssbihar.in पर जायें |
बिहार बोर्ड ओएफएसएस एडमिशन ऑनलाइन
- सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form) पर क्लिक करें। दिये गये दिशा-निर्देश को ध्यान पूर्वक पढ़ें। Check Box और उसके उपरांत I Accept पर क्लिक करने के बाद नियम एवं शर्तों को स्वीकार करें। यदि विद्यार्थी ने 10वीं की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना से उत्तीर्ण की है तो उसे उत्तीर्ण होने का वर्ष, रौल कोड, रौल नम्बर और जन्म तिथि भरनी होगी। उसकी अन्य जानकारियाँ और प्राप्तांक आपने आप आवेदन प्रपत्र में अंकित हो जायेंगे |
बिहार बोर्ड (OFSS) एडमिशन ऑनलाइन 2021
- इसके बाद सामान्य आवेदन प्रपत्र (Common Application Form 2021-23) आपके कंप्यूटर पर खुल जायेगा। अगर आवेदक किसी अन्य बोर्ड से 10वीं या समकक्ष परीक्षा उतीर्ण की है तो यह आवश्यक है कि सामान्य आवेदन प्रपत्र में जो जानकारी मांगी गयी है उसे वे भरें सभी जानकारियों को एक बार भर लेने के बाद आवेदक को अपना फोटो सामान्य आवेदन प्रपत्र (OFSS BIHAR) में अपलोड करना है। फोटो अपलोड करना आवश्यक है |
Online Facilitation System for Students For 11th & 12th
- सभी जानकारी को भर लेने के बाद आवेदक को नामांकन के लिये विकल्प चुनना है। आवेदक न्यूनतम 10 विकल्प और अधिकतम 20 विकल्प चुन सकता है। एक विद्यालय अथवा एक महाविद्यालय में एक विषय एक विकल्प माना जायेगा। नामांकन के विकल्प भरने के लिए विद्यार्थी निम्नलिखित प्रक्रिया अपनायें Drop Down लिस्ट से जिला को चुनें |
OFSS Bihar Inter (11th) Admission Online Form 2021
- जिला चुनने के बाद विद्यालय /महाविद्यालय को चुनें। विद्यालय /महाविद्यालय चुनने के बाद संकाय को चुनें। जैसे- कला, विज्ञान एवं वाणिज्य Submit बटन पर क्लिक करें। Submit बटन पर क्लिक करने के बाद आपका विकल्प दर्ज हो जायेगा। इस प्रकार से आप सामान्य आवेदन प्रपत्र में कम से कम 10 विकल्प एवं ज्यादा से ज्यादा 20 विकल्प चुन सकते हैं |
OFSS Bihar Intermediate Spot Admission Online Form 2021
- उच्च प्राथमिकता वाले विकल्प पहले भरें। मान लिया जाय कि इण्टरमीडिएट में नामांकन के लिए आपकी पहली प्राथमिकता विज्ञान संकाय में ए0एन0 कॉलेज में है, और दूसरी प्राथमिकता या विकल्प विज्ञान संकाय में कॉलेज ऑफ कामर्स में है; तो आप ए0एन0 कॉलेज में पहली प्राथमिकता का विकल्प भरें और उसके उपरांत कॉलेज ऑफ कामर्स का विकल्प भरें। तत्पश्चात् तीसरी, चौथी, पाँचवी इत्यादि का विकल्प अपनी प्राथमिकता के अनुसार भरें |
Bihar OFSS Intermediate Admission 2021
- एक बार जब आपने सामान्य आवेदन प्रपत्र (OFSS Common Application Form) भर दिया हो तो कृपया एक बार फिर उसे ध्यान पूर्वक पढ़ लें ताकि अगर कोई गलती आप से हुई है तो उसका पता आपको चल जाये। आवदेन में दिया गया पूरा विवरण अगर आपको सही लगता है तो Submit बटन को क्लिक करें। इसके उपरान्त कम्प्यूटर स्क्रीन पर भरे हुये आवेदन का Preview दिखायी देगा |
OFSS बिहार बोर्ड 11वीं/12वीं एडमिशन
- कृपया इसके उपरान्त भरे हुए आवेदन की आप दोबारा जाँच कर लें। अगर आवेदन प्रपत्र में समी जानकारियाँ आप सही पाते हैं तो Confirm बटन को क्लिक करें। अगर भरी हुई जानकारियों को आप सही नहीं पाते हैं तो आप Modify बटन को क्लिक करें। Modify बटन को क्लिक करने पर सामान्य आवेदन प्रपत्र (OFSS Bihar Common Application Form) आपको पुनः दिखाई देगा। इसे देखकर आप उसमें भरी हुई उन जानकारियों को शुद्ध कर सकते हैं जिसे आप सुधारना चाहते हैं। इसके बाद आप Confirm बटन को क्लिक करें |
OFSS Bihar Inter (11th) Spot Online Form 2021-23
- Confirm बटन को क्लिक करने के बाद आपके निबन्धित मोबाइल नम्बर पर यह व्यवस्था या पद्धति आपको एक OTP (One Time Password) भेजेगी System में OTP को डालें और इसके उपरांत आपका मोबाइल नम्बर सुनिश्चित हो जायेगा। एक बार मोबाइल नम्बर सुनिश्चित हो जाने के बाद आपको रु0 300/- (तीन सौ) भुगतान करने का निदेश मिलेगा। यह रू0 300/- (तीन सौ) आवेदन शुल्क होगा। यह भुगतान आप ऑनलाइन माध्यम (Debit Card, Credit Card एवं Net Banking) आदि से भी कर सकते हैं |
Bihar Intermediate Admission 2021 OFSS Portal
- इसके अलावा अगर आप चाहें तो यह भुगतान ई-चालान के माध्यम से भी कर सकते हैं। ई-चालान के माध्यम से अगर आप भुगतान करना चाहते हैं तो इसके लिए आवश्यक होगा कि चालान की मुद्रित प्रति लेकर आप इसे अपने नजदीकी निर्धारित इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा में जमा करें |
www.ofssbihar.in BSEB 11th Class Admission 2021 Online
- सफलतापूर्वक भुगतान सुनिश्चित हो जाने के बाद यह व्यवस्था आपके द्वारा भरे गये आवेदन से संबंधित एक प्राप्ति प्रति (Acknowledgement Copy) जारी करेगी। आपको सलाह दी जाती है कि यह मुद्रित प्राप्ति प्रति (Acknowledgement Copy) आप निकाल कर रख लें ताकि भविष्य में यह आपके काम आ सके |
ofssbihar.in inter admission 2021
- सफलतापूर्वक आवेदन प्रपत्र भरे जाने के पश्चात आपके निबंधित मोबाइल एवं ई-मेल पर यूजर आई0 डी0 और पासवर्ड मिलेगा। ध्यान दें रू 300/- (तीन सौ) के आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आपका आवेदन प्रपत्र अस्वीकृत समझा जायेगा। अतः यह आवश्यक है कि आवेदन शुल्क निश्चित रूप से जमा किया जाय ताकि आपका आवेदन स्वीकृत समझा जा सके |
OFSS बिहार बोर्ड 11वीं /12वीं ऑनलाइन एडमिशन कैसे करायें?
- सबसे पहले आप को इस पेज के अंत में जाना होगा |
- उसके बाद दी गयी लिंक “बिहार बोर्ड (OFSS) एडमिशन ऑनलाइन ” पे क्लिक करें |
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा उस पर आप दी गयी जानकारी को सही से भरें |
- जानकारी को सही से भरने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करें |
- उसके बाद आपका ओएफएसएस एडमिशन आवेदन फॉर्म ऑनलाइन हो जायेगा |
- आप उसका प्रिंट लेना ना भूले |
OFSS बिहार बोर्ड ऑनलाइन एडमिशन करने का प्रक्रिया 2021-22
- इस वेबसाइट के अंत में जाकर बिहार बोर्ड (OFSS) एडमिशन ऑनलाइन 2020 से सम्बंधित नोटिफिकेशन को ध्यान से पढने के पश्चात ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें और भरे हुए आवेदन पत्र की फोटो कॉपी को आगामी चयन प्रक्रिया के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें |
महत्वपूर्ण लिंक्स
OFSS पर रजिस्टर छात्र लॉगिन करे 2020
डाउनलोड Date Extended नोटिस
कॉमन प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड करें
कॉलेज की जानकारी देखें
OFSS ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
OFSS अधिसूचना डाउनलोड करें
बिहार बोर्ड सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन करे
बिहार बोर्ड सरकारी छुट्टियां देखें
कक्षा 12वीं स्क्रूटिनी रिजल्ट 2020
बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर लिस्ट 2020
स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करें (कक्षा 10वीं)
12वीं स्क्रूटिनी के लिए आवेदन करें
कक्षा 10th व 12th टाइम टेबल 2020
मैट्रिक/10वीं रिजल्ट देखे 2019
इंटर/12वीं रिजल्ट देखे 2019