Bihar Krishi Input Anudan Payment Status 2023 At dbtagriculture.bihar.gov.in

Bihar Krishi Input Anudan Payment Status 2023 | dbtagriculture.bihar.gov.in check status | कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 status | dbt payment | dbt agriculture. bihar. government. in | कृषि इनपुट अनुदान कब मिलेगा

Bihar Krishi Input Anudan Payment Status 2023: दोस्तों बिहार कृषि इनपुट की तरफ से बहुत बड़ी खबर आ रही है कृषि इनपुट का पैसा लोगों के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है। जिन जिन लोगों ने आवेदन किया था उनके खाते में पैसा डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर कर दी गई है।

Join Us on YoutubeClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here
Join Telegram GroupClick Here

Bihar Krishi Input Anudan Payment Status 2023

आप लोगों को बता दें कि इसमें आवेदन के समय जितना पैसा बताया गया था उतना पैसा नहीं आया है लगभग आधे के बराबर ही पैसा दिया गया है। और इसमें जितने आवेदन गए थे। उनमें से कुछ लोगों का आवेदन रद्द या रिजेक्ट कर दिया गया सत्यापन के बाद जिन लोगों के आवेदन सही पाए गए उन लोगों के खाते में आज पैसा ट्रांसफर कर दिया गया आप इसकी जांच नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से कर सकते हैं।

Bihar Krishi Input Anudan Payment Status 2023 At dbtagriculture.bihar.gov.in

Bihar Bihar Krishi Input Anudan Payment Status 2023 – Details

योजना का नामBihar Krishi Input Anudan Payment Status 2023
राज्य का नामबिहार
योजना का उद्देश्यआंधी, बारिश बाढ़ के कारण बरबाद हुए फसलों के लिए अनुदान दिया जाता है।
साल2023
विभागकृषि विभाग
आवदेन शुल्क0/रु
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटdbtagriculture.bihar.gov.in

कृषि इनपुट अनुदान राशि स्टेटस चेक ऑनलाइन 2023

Bihar Krishi Input Anudan yojana | बिहार कृषि इनपुट अनुदान ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2023 कैसे करें? इस आर्टिकल में आपको हम इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है। तो दोस्तों अगर आप भी कृषि इनपुट अनुदान योजना के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे इस लेख को ध्यान से पढ़े।

कृषि इनपुट अनुदान योजना को बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है । इस योजना के अंतर्गत राज्य के जिन किसानो की फैसले बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुई है या उनकी फसलों को काफी नुकसान हुआ है उन किसानो को सरकार द्वारा प्रति हेक्टेयर अधिकतम 13500 रूपये की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी।

DBT Agriculture Bihar Payment Status 2023

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 को बिहार सरकार द्वारा राज्य के सभी किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया गया है। Bihar Krishi Input Anudan Yojana के अंतर्गत राज्य के जिन किसानो की फैसले बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई है। उन किसानो को राज्य सरकार के द्वारा प्रति हेक्टेयर अधिकतम 13500 रू की अनुदान राशि दी जाएगी। इस Krishi Input Subsidy Scheme के अंतर्गत राज्य के औरगाबाद, भागलपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, कैमूर, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर व वैशाली आदि जिले शामिल है।

सभी वर्ग के बिहार के नागरिकों के लिये : 0/-रु आपको जानकर ख़ुशी होगी की हमारे बिहार के मुख्यमंत्री जी श्री नीतेश कुमार ने इस फॉम को भरने में किसी प्रकार की कोई शुल्क नहीं रखे है। Bihar Krishi Input Anudan Payment Status 2023 योजनाओ का ऑनलाइन आवेदन 09:00 बजे सुबह से शाम 6:00 बजे तक ही होगा | ऑनलाइन आवेदन करने की समय सीमा शाम 6:00 बजे तक किया गया है।

Bihar Krishi Input Anudan Payment Status 2023

बिहार कृषि (Krishi) इनपुट अनुदान रबी फसल (Bihar Krishi Input Anudan Payment Status 2023) आवेदन में किसी प्रकार की कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है जो भी पैसा लगेगा वह सिर्फ और सिर्फ फॉर्म भरने का ही आपको दूकानदार को देना है जो 20रु से लेकर 50रु तक ले सकता है। इस सभी जिले के प्रतिवेदित 196 प्रभावित प्रखंडों के छुटे किसान भाईयों एवं बहनों को सरकार द्वारा कृषि इनपुट अनुदान का लाभ देने के लिए एक और अवसर दिया जा रहा है।

बिहार कृषि इनपुट अनुदान के लिये आवश्यक प्रपत्र

  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आधार कार्ड, वोटर आई डी कार्ड।
  • पासपोर्ट, ड्राईवर लाइसेंस, राशन कार्ड।
  • स्थायी मोबाइल नंबर।

कृषि इनपुट अनुदान योजना पंजीकरण 2023

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसान के पास एलपीसी/जमीन रसीद/वंशावली/जमाबंदी/विक्रय पत्र होना चाहिए।
  • केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी किया हुआ फोटो आई डी कार्ड।
  • किसी भी बैंक में खाता होना आवश्यक है।

3229 प्रतिवेदित पंचायतों वाले 265 प्रभावित प्रखंडों से संबंधित 30 जिलों की सूची

1. पटना 2. नालंदा 3. भोजपुर 4. बक्सर 5. भभुआ 6. गया

7. जहानाबाद 8. सारण 9. सीवान 10. गोपालगंज 11. मुजफ्फरपुर 12. पूर्वी चम्पारण

13. पश्चिमी चम्पारण 14. सीतामढ़ी 15. वैशाली 16. दरभंगा 17. मधुबनी 18. समस्तीपुर

19. बेगूसराय 20. मुंगेर 21. शेखपुरा 22. लखीसराय 23. खगड़िया 24. भागलपुर

25. सहरसा 26. सुपौल 27. मधेपुरा 28. पूर्णियाँ 29. अररिया 30. कटिहार

2131 प्रतिवेदित पंचायतों वाले 149 प्रभावित प्रखंडों से संबंधित 17 जिलों की सूची

  1. नालंदा 2. बक्सर 3. सारण 4. गोपालगंज 5. मुजफ्फरपुर 6. पूर्वी चम्पारण

7. पश्चिमी चम्पारण 8. सीतामढ़ी 9. वैशाली 10. दरभंगा 11. मघुबनी 12. समस्तीपुर

13. बेगूसराय 14. खगड़िया 15. सहरसा 16. अररिया 17. कटिहार

बिहार कृषि इनपुट अनुदान राशि का स्टेटस कैसे चेक करें?

  • बिहार कृषि इनपुट अनुदान आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप को इस पेज के अंत में जाना होगा।
  • उसके बाद दी गयी लिंक Bihar Krishi Input Anudan Payment Status 2023 पे क्लिक करें।
  • उसके बाद dbtagriculture.bihar.gov.in का एक नया पेज खुलेगा उस पर कृषि इनपुट अनुदान योजना(2020-21) पे क्लिक करे।
  • अब मांगी गयी सभी जानकारी को सही से भरें। जानकारी को सही से भरने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करे।
  • अब आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगी तथा अपने आवेदन की प्रिंट निकाल कर अपने कृषि सलाहकार या किसान मित्र को आवश्यक जरुरी दस्तावेज छायाप्रति के साथ जमा कर दे।
  • उसके बाद आपका DBT Agriculture Bihar Krishi Input Anudan 2023 ऑनलाइन अप्लाई हो जायेगा।
  • उसका दो प्रिंट ले लेना है एक को अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख ले तथा दुशरे को आवश्यक दस्तावेजो के छायाप्रति के साथ अपने पंचायत के किसान मित्र या कृषि सलाहकार को जमा कर दे।
  • नोट: आपको Bihar Krishi Input Anudan Online Form Apply 2023 प्रिंट निकाल का आवश्यक दस्तावेजो का छायाप्रति को साथ में लगाकर अपने कृषि सलाहकार को जमा कर दे या फिर अपने प्रखंड में भी आप जमा कर सकते है।
  • यह योजना अधिकतम 2 हेक्टेयर (494 डिसिमिल भूमि ) तक के लिए देय है।
  • कृपया आवेदन मे किए गए सुधार को पुनः जांच ले। एक बार सुधार अपडेट होने के पश्चात दुबारा सुधार संभव नहीं होगा।
  • अगर किसी कारण से आपका आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाता हैं तो आप दुबारा पूर्णविचार के लिए आवेदन दे सकते है।
  • अगर आपके पास किसान Kishan Registration नहीं हैं तो आप पहले नजदीकी CSC सेंटर पर अपना किसान पंजीकरण करा ले

बिहार कृषि इनपुट अनुदान जानकारी ऑनलाइन

  • बिहार कृषि इनपुट अनुदान आवेदन फॉर्म प्रिंट करने के लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे अपना कृषि इनपुट अनुदान एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट कर सकते है।
  • सबसे पहले आपको योजना की बिहार एग्रीकल्चर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको आवेदन की स्थिति। /प्रिंट का सेक्शन दिखाई देगा आपको इस सेक्शन पर क्लिक करना होगा और फिर इस सेक्शन में से इनपुट सब्सिडी प्रिंट का ऑप्शन दिखाई देगा।

Bihar Krishi Input Anudan Payment Status Online Check 2023

  • सबसे पहले आपको बिहार एग्रीकल्चर की ऑफिसियल वेबसाइट – dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको आवेदन की कृषि इनपुट अनुदान राशि स्टेटस चेक ऑनलाइन 2023 का सेक्शन दिखाई देगा।
  • आपको इस सेक्शन पर क्लिक करना होगा और फिर इस सेक्शन में से Bihar Krishi Input Anudan Payment Status 2023 का विकल्प दिखाई देगा।
  • इस पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर भरना होगा और फिर सर्च बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • जिसके बाद आपके सामने आपके द्वारा दिए गए आवेदन की Bihar Krishi Input Anudan Payment Status आ जाएगी।

महत्वपूर्ण लिंक्स

ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें

Leave a Comment