digilocker bihar board marksheet 2023 | digilocker bihar board certificate | डिजिलॉकर से निकाले बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर की मार्कशीट 2005-2023 | digilocker.gov.in bseb marksheet 2023 | Digilocker Bihar Board 10th /12th Original Marksheet Certificate Download Online
Digilocker Bihar Board 10th /12th Marksheet Download 2023 | बिहार बोर्ड मार्कशीट सर्टिफिकेट डाउनलोड @biharboard.ac.in । आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है। तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। आपको हम Digilocker Bihar Board Marksheet Certificate Download के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।
Contents
- 0.1 Digilocker Bihar Board 10th /12th Original Marksheet Certificate Download At digilocker.gov.in
- 0.2 इसमें निचे दिए गए वर्षों का (Bihar Board Digilocker Marksheet Download) रिजल्ट देखें
- 0.3 डिजिलॉकर से निकाले बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर की मार्कशीट 2023
- 0.4 digilocker.gov.in BSEB Marksheet 2023
- 0.5 DigiLocker क्या है अकाउंट कैसे बनाएं?
- 0.6 Bihar Board 10th Result Certificate 2023 Download
- 0.7 Digilocker Bihar Board Certificate Download 2023
- 0.8 DigiLocker पर अकाउंट कैसे बनाएं?
- 1 Digilocker Bihar Board Marksheet 2023
- 1.1 DigiLocker पर आपको क्या सुविधा मिलेगी?
- 1.2 DigiLocker में डाक्यूमेंट्स कैसे अपलोड करें?
- 1.3 डिजीलॉकर पर अपना प्रमाण पत्र कैसे देखे?
- 1.4 डिजीलॉकर से निकले बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर की मार्कशीट
- 1.5 Digilocker Bihar Board Certificate Download Online
- 1.6 डिजिलॉकर से बिहार बोर्ड 10वी /12वी की मार्कशीट सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?
- 1.7 Digilocker Bihar Board Marksheet FAQ’s
Digilocker Bihar Board 10th /12th Original Marksheet Certificate Download At digilocker.gov.in
digilocker.gov.in से निकाले बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर की मार्कशीट bihar board certificates will be available in digi locker बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड पटना digilocker.gov.in bihar board marksheet बिहार बोर्ड सीबीएसई की तर्ज पर अब पास होने वाले मैट्रिक और इंटरमीडिएट यानी 10वीं और 12वीं के छात्रों की मार्कशीट digilocker bihar board marksheet डिजी लॉकर पर डाल दी है. इसी के साथ बिहार बोर्ड ने प्रमाण पत्र भी डिजी लॉकर पर डाल दिया है. ये सॉफ्ट कॉपी के रूप में उपलब्ध होगा।

Digilocker Bihar Board Marksheet Download – Highlights
आर्टिकल का नाम | Digilocker Bihar Board 10th /12th Original Marksheet Certificate Download |
बोर्ड | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना |
मैट्रिक | बिहार बोर्ड 10वी /12वी डिजिटल मार्कशीट सर्टिफिकेट डाउनलोड |
वर्ष | 2005-2023 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
लाभार्थी | बिहार के 10वीं 12वीं स्टूडेंट्स |
ऑफिसियल वेबसाइट | digilocker.gov.in |
इसमें निचे दिए गए वर्षों का (Bihar Board Digilocker Marksheet Download) रिजल्ट देखें
वर्ष 2005, 2006, 2007, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2016, 2017, 2018, 2019, 2020, 2021, 2022 तथा 2023 इन सभी वर्षो का (Bihar Board Digilocker Certificate Download) कर आप निकाल सकते है।
डिजिलॉकर से निकाले बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर की मार्कशीट 2023
Digilocker.gov.in पर जाएं या अपने स्मार्ट फोन पर ऐप डाउनलोड करें। ( छात्र ध्यान दें, ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य नहीं है। वह ऑनलाइन पोर्टल digilocker.gov.in से भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड सीबीएसई की तर्ज पर अब में पास होने वाले मैट्रिक और इंटरमीडिएट यानी 10वीं और 12वीं के छात्रों की मार्कशीट डिजी लॉकर पर डाल दी है। इसी के साथ बिहार बोर्ड ने प्रमाण पत्र भी डिजी लॉकर पर डाल दिया है। ये सॉफ्ट कॉपी के रूप में उपलब्ध होगा।
digilocker.gov.in BSEB Marksheet 2023
DigiLocker app आप एंड्रॉइड के गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर से डाउनलोड करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं। DigiLocker वेबसाइट के मुताबिक डिजीलॉकर के अभी तक 1 करोड़ 40 लाख रजिस्टर्ड यूजर हैं। DigiLocker पर अभी तक करीब 1 करोड़ 90 लाख डाक्यूमेंट्स अपलोड किए गए हैं और करीब 6.6 लाख डाक्यूमेंट्स eSigned भी हैं।
DigiLocker क्या है अकाउंट कैसे बनाएं?
Digital Locker create new account डिजिटल लॉकर या DigiLocker app डिजीलॉकर एक तरह का वर्चुअल लॉकर है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2015 में लॉन्च किया था। डिजीलॉकर को डिजिटल इंडिया अभियान के तहत शुरू किया गया था। डिजीलॉकर खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है। डिजीलॉकर में देश के नागरिक पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि के साथ कोई भी सरकारी प्रमाण-पत्र स्टोर कर सकते हैं।
Bihar Board 10th Result Certificate 2023 Download
आपको बस डिजिलॉकर पर साइन अप करना है जब आपका अकाउंट बन जाए तो आप बहुत आसानी से Bihar Board 10th | 12th Certificate Download print 2005 to 2020 अपना सभी डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर प्रिंट निकलवा सकते है।
आपको बता दे की इस वेबसाइट पर ही नहीं किसी भी वेबसाइट पर आपको बिहार बोर्ड की मार्कशीट डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक नहीं मिलेगी बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन मार्कशीट देखने के लिए सिर्फ एक ही रस्ते छोड़े है सिर्फ डिजिलॉकर से आपको अपने काम की सभी जरुरी दस्तावेज निकालने की सुविदा दी गयी है।
Digilocker Bihar Board Certificate Download 2023
Digilocker Bihar Board Certificate Download बिहार बोर्ड वेबसाइट पर नाम और रौल नंबर डाल कर रिजल्ट देख सकते हैं। इंटर में कुल 46,005 परीक्षार्थी एक विषय में और 86,481 परीक्षार्थी दो विषयों में फेल हुए थे। वहीं मैट्रिक में एक विषय में 1,08,459 और दो विषय में 99,688 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण थे।
इस साल 2020 में मैट्रिक और इंटर मिलाकर कुल 3 लाख 40 हजार 633 विद्यार्थी एक और दो विषय में अनुत्तीर्ण हुए थे। इन छात्रों के लिए बिहार बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा कराता।
DigiLocker पर अकाउंट कैसे बनाएं?
- सबसे पहले digilocker.gov.in या digitallocker.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद दाईं ओर Sign Up पर क्लिक करें।
- नया पेज ओपन होगा जहां इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
- इसके बाद आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजेगा जिसे दर्ज करें।
- इसके बाद अपना डिजि लॉकर username और पासवर्ड सेट करें।
- अब आप इसका का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- मैट्रिक व इंटर की वार्षिक परीक्षा में शामिल छात्रों को हार्ड कॉपी के साथ-साथ डिजिटल रूप में भी प्रमाणपत्र मिलेंगे।
- आधार नंबर देने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र सीधे उनके डिजि लॉकर में भेज दिया जाएगा।
Digilocker Bihar Board Marksheet 2023
- आप डिजिटल लॉकर पर अपने यूजर नेम और पासवर्ड के अलावा सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर और जीमेल के अकाउंट से भी साइन-इन कर सकते हैं।
- साइन-इन करने के बाद आपका पर्सनल अकाउंट आपके सामने होगा. इसमें दो सेक्शन होंगे।
- पहले में अलग-अलग एजेंसियों द्वारा आपको जारी सर्टिफिकेट, उनके यूआरएल(लिंक), जारी करने की तिथि और शेयर करने का विकल्प होगा।
- दूसरे सेक्शन में आपके द्वारा अपलोड सर्टिफिकेट, उनका संक्षिप्त विवरण और शेयर व ई साइन का विकल्प होगा।
- जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के लिए पहले ऊपर दिए गए विकल्पों में से उचित विकल्प चुनें।
- जैसे अगर आप सर्टिफिकेट अपलोड करना चाहते हैं तो माई सर्टिफिकेट पर क्लिक करें।
- अपलोड डॉक्युमेंट पर क्लिक कर अपने सर्टिफिकेट चुनें. उसके बारे में मांगी गई जानकारी भरें।
- ऐसे ही एक-एक कर आप अपने सारे दस्तावेज डिजिटल लॉकर में अपलोड कर सकते हैं।
DigiLocker पर आपको क्या सुविधा मिलेगी?
दोस्तों आपको बस डिजिलॉकर पर साइन अप करना है जब आपका अकाउंट बन जाए तो आप बहुत आसानी से Bihar Board 10th | 12th Marksheet Download print 2005 to 2023 अपना सभी डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर प्रिंट निकलवा सकते है। डिजिटल लॉकर स्कीम के हर आवेदक के आधार से जुड़ा हुआ 10MB का व्यक्तिगत स्टोरेज स्पेस मिलता है, जहां सुरक्षित रूप से ई-दस्तावेजों एवं URI लिंक को रखा जा सकता है।
DigiLocker में डाक्यूमेंट्स कैसे अपलोड करें?
- DigiLocker पर लॉग इन करें।
- बाईं ओर Uploaded Documents पर जाएं और अपलोड पर क्लिक करें।
- डॉक्यूमेंट के बारे में संक्षिप्त विवरण लिखें।
- इसके बाद अपलोड बटन पर क्लिक करें।
डिजीलॉकर पर अपना प्रमाण पत्र कैसे देखे?
- सबसे पहले आपको इस पेज के अंत में जाना होगा।
- जिसके बाद दी गयी लिंक पे क्लिक करें।
- उसके बाद बिहार बोर्ड (10th) एक नया पेज खुलेगा उस पर आप दी गयी जानकारी को सही से भरें।
- सभी जानकारी को सही सही भरने के बाद सबमिट बटन पे क्लिक करें।
- उसके बाद आप अपना प्रमाण पत्र देख सकते।
डिजीलॉकर से निकले बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर की मार्कशीट
दरअसल लॉकडाउन के कारण अभी सभी स्कूल बंद हैं। छात्र अपनी मार्कशीट और प्रमाण पत्र स्कूल से नहीं ले पाएंगे. इसी कारण इन दस्तावेजों को डिजी लॉकर पर डाला गया है. इसके अलावा 10वीं में पास हुए छात्रों को 11वीं में भी एडमिशन लेना है जिसके लिए उन्हें इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी. डिजीलॉकर से छात्र मार्कशीट और प्रमाण पत्र की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर सकते हैं।
Digilocker Bihar Board Certificate Download Online
बिहार बोर्ड ने मार्कशीट डाउनलोड करने की लिंक अपने ऑफिसियल वेबसाइट से हटा दी है Link Activate होते है फिर से अपना सर्टिफिकेट Download प्रिंट कर सकते है। इसके लिए आप बीच-बीच में हमारे वेबसाइट या फिर बिहार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते है।
डिजिलॉकर से बिहार बोर्ड 10वी /12वी की मार्कशीट सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?
- सबसे पहले आपको इस पेज के अंत में जाना होगा।
- जिसके बाद दी गयी लिंक Bihar Board Certificate Download 2023 पे क्लिक करें।
- उसके बाद एक नया पेज खुलेगा और आप डिजिलॉकर के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेंगे।
- यहाँ पर आप से मांगी गयी जानकारी आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ओटीपी आदि भरकर Sign Up करना होगा।
- अब आपको फिर से Login Button पर क्लिक करे Digilocker पर लॉगिन कर लेना है।
- यहाँ पर आपको Attach Document पर क्लिक करना है इसके बाद आप बिहार बोर्ड मार्कशीट सर्टिफिकेट का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है।
- अब आप Bihar Board 10th 12th Marksheet Certificate PDF का एक प्रिंट आउट निकाल कर भविष्य के लिए रख ले।
महत्वपूर्ण लिंक्स
डिजीलॉकर बिहार बोर्ड मार्कशीट डाउनलोड | यहां क्लिक करें |
डिजीलॉकर पर अपना अकाउंट बनाये | यहां क्लिक करें |
डिजीलॉकर पर लॉगिन करे | यहां क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
Digilocker Bihar Board Marksheet FAQ’s
How do I get Marksheet DigiLocker?
Visit the DigiLocker website – www.digilocker.gov.in fill all form and get DigiLocker Marksheet Certificates.
How can I download original Marksheet from Bihar board?
Visit the Bihar Board official website – biharboardonline.bihar.gov.in, Find the link stating BSEB Marksheet Certificate Download 2023 Enter Credentials as Asked All. Click on Submit Button. Your Bihar Board Marksheet Certificate will be displayed on your screen.
Are Marksheet available in DigiLocker?
Once your account is created on DigiLocker, you can access the Bihar Board Marksheet through the same. Once issued, certificates are automatically transferred to DigiLocker.
Is DigiLocker provide original Marksheet?
the documents which are downloaded through official website digilocker.gov.in